फसल क्षति मुआवजा को भटक रहे किसान
बेनीपुर. प्रखंड क्षेत्र के किसान आज भी फसल क्षति की राशि के लिए दर-दर भटक रहे हैं. किसान कभी किसान सलाहकार का तो कभी बीएओ, बीडीओ को सलामी ठोकते फिर रहा है. पर किसी ने ठोस जवाब नहीं देता कि आखिर कबतक उनके खाते में राशि जायेगी. इस संबंध में पूछने पर बीएओ अशोक कुमार […]
बेनीपुर. प्रखंड क्षेत्र के किसान आज भी फसल क्षति की राशि के लिए दर-दर भटक रहे हैं. किसान कभी किसान सलाहकार का तो कभी बीएओ, बीडीओ को सलामी ठोकते फिर रहा है. पर किसी ने ठोस जवाब नहीं देता कि आखिर कबतक उनके खाते में राशि जायेगी. इस संबंध में पूछने पर बीएओ अशोक कुमार ने कहा कि जितने आवेदन मिला सभी को आरटीजीएस कर एसबीआइ को दिया. उन्होंने अपने शाखा से जुड़े किसानों का भुगतान कर वापस कर दिया. पुन: ग्रामीण बैंक से जुड़े खाताधारी की सूची बनाकर ग्रामीण बैंक के रिजनल कार्यालय को भेजा वहां से भी वे वापस कर दिया. अब बैंकवार भेजने में तो समय लगेगा ही. इसमें मैं क्या करूं.