कैंपस- 18 कें द्रों पर डिस्टेंस के पीजी की परीक्षा शुरू
फोटो- 6परिचय- आरबी जालान कॉलेज केंद्र पर चल रही (पीजी) डिस्टेंस की परीक्षा.दरभंगा : लनामिवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के तहत संचालित विभिन्न विषयों के पीजी की प्रीवियस व फाइनल की परीक्षा गुरुवार को कुल 18 केंद्रों पर शुरू हो गयी. निदेशक डा. अरविंद कुमार झा ने बताया कि दरभंगा में बनाये गये 8 परीक्षा […]
फोटो- 6परिचय- आरबी जालान कॉलेज केंद्र पर चल रही (पीजी) डिस्टेंस की परीक्षा.दरभंगा : लनामिवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के तहत संचालित विभिन्न विषयों के पीजी की प्रीवियस व फाइनल की परीक्षा गुरुवार को कुल 18 केंद्रों पर शुरू हो गयी. निदेशक डा. अरविंद कुमार झा ने बताया कि दरभंगा में बनाये गये 8 परीक्षा केंद्रों में मुख्यालय स्थित नागेंद्र झा महिला कॉलेज, लोहिया-चरण सिंह कॉलेज, महाराजा महेश ठाकुर महाविद्यालय, आरबी जालान महाविद्यालय, महात्मा गांधी महाविद्यालय के अलावा बीएमए महाविद्यालय बहेड़ी, जेके महाविद्यालय बिरौल एवं एमकेएस महाविद्यालय चंदौना शामिल है. इसके अलावा समस्तीपुर जिला में 5, बेगूसराय में 3 एवं मधुबनी जिला में 2 परीक्षा केंद्र निर्धारित किये गये हैं. यह परीक्षा 16 जुलाई तक चलेगी. परीक्षा में 11 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. डा. झा ने बताया कि पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई है. कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए आवश्यक व्यवस्था की गयी है.