/ू/रनकदी समेत हजारों रुपये मूल्य के सामानों की चोरी
/रबिरौल : थाना क्षेत्र के रजबनी गांव में बीते बुधवार की रात कुंदन टेलीकॉम में नकद सहित हजारों रुपये मूल्य के समानों की चोरी चोरों ने कर ली है. इस मामले की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया है. इस मामले को लेकर कुंदन ने थाना में आवेदन देकर […]
/रबिरौल : थाना क्षेत्र के रजबनी गांव में बीते बुधवार की रात कुंदन टेलीकॉम में नकद सहित हजारों रुपये मूल्य के समानों की चोरी चोरों ने कर ली है. इस मामले की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया है. इस मामले को लेकर कुंदन ने थाना में आवेदन देकर कहा कि बुधवार को एसबेस्टस के दुकान में रखे फोटो स्टेट, प्रिंटर, लैपटॉप,मोबाइल सहित समानों की चोरी चोरों ने एसबेस्टस हटाकर कर लिया है. मामले को गंभीरता से लेते हुये बिरौल थाना इसकी जांच में जुट गयी है. थानाध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि जल्द ही उद्भेदन कर लिया जायेगा.