/ू/रसर्पदंश से छात्र की मौत
/रबेनीपुर : बहेड़ा थाना क्षेत्र के महिनाम निवासी प्रकाश झा के 12 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार झा की मौत गुरुवार को स्कूल में सांप काटने से हो गयी. सूत्रों के अनुसार राइल माध्य विद्यालय महिनाम में राहुल पढ़ने गया था. इसी दौरान मध्याह्न भेाजन के लिए रखे चावल की बोरा से निकले विषैले सांप ने […]
/रबेनीपुर : बहेड़ा थाना क्षेत्र के महिनाम निवासी प्रकाश झा के 12 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार झा की मौत गुरुवार को स्कूल में सांप काटने से हो गयी. सूत्रों के अनुसार राइल माध्य विद्यालय महिनाम में राहुल पढ़ने गया था. इसी दौरान मध्याह्न भेाजन के लिए रखे चावल की बोरा से निकले विषैले सांप ने काट लिया. शिक्षकों ने से तुरंत इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले गया जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज कर डीएमसीएच रेफर कर दिया पर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक रतन किशोर झा ने विद्यालय के बच्चे को विद्यालय में सांप काटने की पुष्टि करते हुए कहा कि उक्त छात्र मेरे विद्यालय में नामांकित नहीं है.