/ू/रपीएचसी प्रभारी को भावभीनी विदाई
/रतारडीह : पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा नवल किशोर प्रसाद को गौड़ाबौराम पीएचसी मे प्रतिनियुक्त किये जाने के बाद गुरूवार को विदाइ समारोह का आयोजन किया गया. इसमे प्रमुख बलराम सिंह, बीडीओ महताब अंसारी आदि ने उन्हे पाग, चादर तथा माला पहनाकर सम्मानित किया. उनके कार्यकाल को काफी सराहा. मौके पर तारडीह के नये […]
/रतारडीह : पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा नवल किशोर प्रसाद को गौड़ाबौराम पीएचसी मे प्रतिनियुक्त किये जाने के बाद गुरूवार को विदाइ समारोह का आयोजन किया गया. इसमे प्रमुख बलराम सिंह, बीडीओ महताब अंसारी आदि ने उन्हे पाग, चादर तथा माला पहनाकर सम्मानित किया. उनके कार्यकाल को काफी सराहा. मौके पर तारडीह के नये प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा एस के मिश्र, पीएचसी तथा एपीएचसी कर्मी के अलावा आशा तथा एएनएम कार्यकर्ताओं सहित अमलोग मौजूद थे.