पैसे के बल पर मिली जीत, लोकतंत्र के लिए खतरा : मिश्री

फोटो- 10 परिचय- पराजित प्रत्याशी मिश्रीलाल यादव.दरभंगा : मिश्री लाल यादव जमीन से जुड़े नेता हैं. उनसे वोटरों का सीधा सीधा जुड़ाव है. राजग प्रत्याशी ने पैसे के बल पर वोटरों को बरगला कर जीत हासिल की है. इसमें हमारे दल के भी कई सदस्य शामिल हैं, जिन्होंने भीतरघात किया है. ऐसे लोगों का नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2015 8:04 PM

फोटो- 10 परिचय- पराजित प्रत्याशी मिश्रीलाल यादव.दरभंगा : मिश्री लाल यादव जमीन से जुड़े नेता हैं. उनसे वोटरों का सीधा सीधा जुड़ाव है. राजग प्रत्याशी ने पैसे के बल पर वोटरों को बरगला कर जीत हासिल की है. इसमें हमारे दल के भी कई सदस्य शामिल हैं, जिन्होंने भीतरघात किया है. ऐसे लोगों का नाम जल्द ही उजागर किश जायेगा. यह बातें निवर्तमान पार्षद सह महागंठबंधन के पराजित प्रत्याशी मिश्री लाल यादव ने पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि वोटरों को बरगलाकर पैसे के बल पर खरीदा गया. हमें जो मत मिले हैं वह मत डिगने वाले नहीं थे. इन लोगांे के पास भी पैसे की पैरवी पहुंची थी. पैसे के बल पर चुनाव जीतना लोकतंत्र के लिए घातक है. उन्होंने विजेता प्रत्याशी को बधाई दी और कहा कि वे हार की समीक्षा करेंगे. हमें हमारे लोगों ने ही दल में रहकर दगाबाजी की है. इस पर से जल्द ही परदा उठेगा.

Next Article

Exit mobile version