मेन्यू के अनुसार मध्याहृन भोजन नहीं मिलने पर छात्रों ने किया बवाल

फोटो बीआरसी में अपनी बात रख रहे छात्र.बहेड़ी : मध्य विद्यालय दोहट नारायण के दो दर्जन से अधिक छात्रों ने शुक्रवार को एमडीएम में गड़बड़ी को लेकर थाना से लेकर बीआरसी तक बबाल खड़ा कर दिया. मेन्यू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं मिलने को लेकर आक्रोशित छात्र नारेबाजी करते हुए दिन के तीन बजे के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2015 9:04 PM

फोटो बीआरसी में अपनी बात रख रहे छात्र.बहेड़ी : मध्य विद्यालय दोहट नारायण के दो दर्जन से अधिक छात्रों ने शुक्रवार को एमडीएम में गड़बड़ी को लेकर थाना से लेकर बीआरसी तक बबाल खड़ा कर दिया. मेन्यू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं मिलने को लेकर आक्रोशित छात्र नारेबाजी करते हुए दिन के तीन बजे के बाद थाने पर पहुंचे. थाना से छात्रों को अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए प्रखंड कार्यालय भेज दिया गया. प्रखंड कार्यालय पर बीडीओ व सीओ की अनुपस्थिति में कर्मचारियों ने छात्रों को बीआरसी भेज दिया. उधर बीईओ उतिम प्रसाद भी अपने कार्यालय में नहीं थे. छात्रों को एमडीएम के प्रभारी श्रवण कुमार ने संभाल लिया. उन्होंने अनकी मांग के आलोक में आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन देकर छात्रों को विदा कर दिया. दोहट नारायण मध्य विद्यालय के आठवीं के हीरा, सातवीं के विकास, पांचवीं के नीतीश, राजा, चौथी के सरोज, तीसरी के विंदु सहित अन्य छात्रों ने बताया कि सूचना पट्ट पर टंगी मेन्यू के मुताबिक छात्रों को मध्याह्न भोजन नहीं मिल रहा है, जो भोजन दिया जा रही है, वह भी गुणवत्तापूर्ण नहीं रहती है. उन्होंने इसे लेकर शुक्रवार को थाली में पड़ोसे भोजन को एचएम को दिखाया. एचएम ने जब बात नहीं सुनी तो विवश हो कर पांच किमी की दूरी तय कर अपनी फरियाद पहुंचाने के लिए प्रशासन के पास आना पड़ा. इस संबंध में पूछने पर एचएम सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि ग्रामीण राजनीति के तहत बहकावे में आकर छात्रों ने यह कदम उठाया है. इस प्रखंड के प्रभार में रह रहे बीइओ ने कहा कि वे इस मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे.

Next Article

Exit mobile version