जनप्रतिनिधियों का दर्द समझता हूं : सुनील

/रफोटो- 13परिचय- विजयी राजग प्रत्याशी सुनील कुमार सिंह की समर्थकों के साथ तस्वीर.दरभंगा : नव निर्वाचित विधान परिषद सदस्य सुनील कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें हर वर्ग के वोटरों का समर्थन मिला है. जीत के लिए वोटरों का शुक्र गुजार हूं. किये गये वायदों पर खड़ा उतरने का प्रयास किया जायेगा. खुद जनप्रतिनिधि हूं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2015 9:04 PM

/रफोटो- 13परिचय- विजयी राजग प्रत्याशी सुनील कुमार सिंह की समर्थकों के साथ तस्वीर.दरभंगा : नव निर्वाचित विधान परिषद सदस्य सुनील कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें हर वर्ग के वोटरों का समर्थन मिला है. जीत के लिए वोटरों का शुक्र गुजार हूं. किये गये वायदों पर खड़ा उतरने का प्रयास किया जायेगा. खुद जनप्रतिनिधि हूं, तो इनके दर्द भी बखूबी समझता हूं. यह उद्गार नव निर्वाचित परिषद सदस्य श्री सिंह ने जीत के बाद व्यक्त किये. मीडिया के लोगों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें सहानुभूति वोट मिला है. पिछले नौ माह से वे हर वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया आदि जनप्रतिनिधियों से मिलकर उनके दुख दर्द को बांटने का वादा किया है. जनप्रतिनिधियों को पेंशन दिलवाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. पंचायत प्रतिनिधि के अधिकारों की रक्षा और उसे संपूर्ण रूप से लागू कराना प्राथमिकता में शामिल है. इसके अलावा पंचायत जनप्रतिनिधियों के वेतन भत्ते को विधायक और सांसदों की तरह दिलाने का प्रयास किया जायेगा. महिला पंचायत जनप्रतिनिधियों के मान सम्मान की रक्षा के लिए सतत प्रयास होगा. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो मैं किसी भी दल की सरकार के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version