कैंपस- एआइएसएफ का प्रदर्शन 15 को
दरभंगा : छात्र संघ चुनाव, शैक्षणिक अराजकता, अनियमित सत्र आदि को लेकर एआइएसएफ राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत 15 जुलाई को लनामिवि मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी. जिला संयोजक रौशन कुमान ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि संगठन ने पूर्व जिला सचिव चंद्रभूषण झा एवं वर्त्तमान सचिव उदय कु मार मिश्रा को छह माह के लिए संगठन […]
दरभंगा : छात्र संघ चुनाव, शैक्षणिक अराजकता, अनियमित सत्र आदि को लेकर एआइएसएफ राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत 15 जुलाई को लनामिवि मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी. जिला संयोजक रौशन कुमान ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि संगठन ने पूर्व जिला सचिव चंद्रभूषण झा एवं वर्त्तमान सचिव उदय कु मार मिश्रा को छह माह के लिए संगठन से निस्कासित किया गया है. स्थानीय कार्यालय में आयोजित बैठक में राज्य सचिव सुशील कुमार ने यह जानकारी दी है. बैठक में प्रदर्शन के तैयारी की समीक्षा भी की गयी.