चुनाव में धन के प्रयोग पर लगे रोक : फातमी

/रपूर्व मंत्री ने कहा कोई भीतरघात नहींदरभंगा : पूर्व कें द्रीय मंत्री मो. अली अशरफ फातमी ने कहा कि चुनाव में पैसे का खेल हुआ है. यही हमारे प्रत्याशियों की हार की वजह है. आयोग को इस पर रोक लगानी चाहिए. वे शुक्रवार की शाम खाजासराय स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्त्ता में बोल रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2015 10:04 PM

/रपूर्व मंत्री ने कहा कोई भीतरघात नहींदरभंगा : पूर्व कें द्रीय मंत्री मो. अली अशरफ फातमी ने कहा कि चुनाव में पैसे का खेल हुआ है. यही हमारे प्रत्याशियों की हार की वजह है. आयोग को इस पर रोक लगानी चाहिए. वे शुक्रवार की शाम खाजासराय स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्त्ता में बोल रहे थे. महागठबंधन प्रत्याशी को मिली करारी हार की वजह धन का बंटवारा बताते हुए उन्होंने कहा कि यह समाज और लोकतंत्र के लिए घातक है. उन्होंने राजग पर दिल्ली व गुजरात से रुपये लाकर चुनाव जीतने का आरोप लगाते हुए कहा कि महागठबंधन प्रत्याशी का पहुंच वोटरों तक है. वे धन से वोटरों को खरीदते नहीं. पंचायत चुनाव और स्थानीय निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में इस खेल को बंद कराना जरुरी है. एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई भीतरघात नहीं है. सभी कार्यकर्त्ता व नेता मिलकर महागठबंधन प्रत्याशी को जिताने का भरपूर प्रयास किया. लेकिन धन का प्रयोग में पिछड़ गये तो हार मिली. प्रेसवार्त्ता के दौरान कई राजद नेता, जदयू नेता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version