12 पीआरएस कर्मी को किया जा चुका है बर्खास्त
बहेड़ी : मनरेगा के तहत बहाल हुए 19 में 12 पीआरएस को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. जबकि बधौनी के पीआरएस ललित नारायण को योजना में गड़बड़ी के आरोप में पहले ही बर्खास्त कर दिया गया था. अनुबंध पर बहाल हुए इन कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने को लेकर डीडीसी के पत्रांक […]
बहेड़ी : मनरेगा के तहत बहाल हुए 19 में 12 पीआरएस को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. जबकि बधौनी के पीआरएस ललित नारायण को योजना में गड़बड़ी के आरोप में पहले ही बर्खास्त कर दिया गया था. अनुबंध पर बहाल हुए इन कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने को लेकर डीडीसी के पत्रांक 1746 के अलोक में बर्खास्त कर दिया गया था. इनमें हावीडीह दक्षिण के नरेन्द्र कुमार ठाकुर, अटहर उत्तर के कुमार चन्द्रशेखर, दोहटनारायण के गजेन्द्र कुमार, बहेड़ी पश्चिम के अनिल कुमार, इनाई के जनक पासवान, समघपुरा के उदय प्रसाद सिंह, मेटुनियां के सरगम कुमार, चकवा भड़वारी के धमेन्द्र झा, रमौली गुजरौली के राजेश प्रसाद, हथौड़ी दक्षिण के सुरेश साहू,बलिगांव के अमरेन्द्र कुमार एवं हथैड़ी उत्तर के अशोक कुमार शामिल हैं. जिसको लेकर इन पंचायतों में योजनाएं ठप पड़ गयी है. शेष छह पंचायत में अनुबंध पर नये बहाल हुए कर्मी हड़ताल पर नही जा कर अपनी सेवा दे रहे है.