कसरौड़ हाइस्कूल में छात्रों ने किया हंगामा

फोटो-फारवर्ड गौड़ाबौराम : शिक्षकों एवं कक्षा की अभाव को लेकर ज्वाला मुखी उच्च विद्यालय कसरौड़ बसौली के दर्जनों छात्रों ने पठन-पाठन ठप कर बबाल काटा. बता दें कि उक्त विद्यालय में कुल नामांकित छात्र-छात्राएं 835 है लेकन भवन मात्र तीन रहने के कारण छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन से वंचित होना पड़ता है. मालूम हो कि विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2015 11:04 PM

फोटो-फारवर्ड गौड़ाबौराम : शिक्षकों एवं कक्षा की अभाव को लेकर ज्वाला मुखी उच्च विद्यालय कसरौड़ बसौली के दर्जनों छात्रों ने पठन-पाठन ठप कर बबाल काटा. बता दें कि उक्त विद्यालय में कुल नामांकित छात्र-छात्राएं 835 है लेकन भवन मात्र तीन रहने के कारण छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन से वंचित होना पड़ता है. मालूम हो कि विद्यालय का आलम यह है कि नवम व दशम वर्गों के छात्र-छात्राओं को एक बंेच व डेस्क पर सात से नौ छात्रों को बैठाया जाता है. जिससे छात्रों को काफी दिक्कत होती है. वहीं दर्जनों छात्र बरामदा पर रहकर शिक्षक द्वारा वर्ग कर रहे मात्र शिक्षका की आवाज सुनने के लिए खड़े रहते हैं. इससे क्षुब्ध होकर दर्जनों छात्रों ने शुक्रवार को हंगामा किया. वर्ग दशवां के छात्र कौशिक कुमार ने बताया कि छात्र-छात्राओं की अधिक संख्या होने तथा मात्र तीन भवन रहने के कारण वर्ग में एक बेंच पर 7 से 9 छात्रों को बैठना पड़ता है. और दर्जनों छात्र-छात्राआंे को खड़ा रहना पड़ता है. नवम के मुकुंद बिहारी, दुर्गेश, दिवाकर, नीतीश कुमार झा, संदीप कुमा झा ने बताया कि एक तो भवन का अभाव और विषयवार हिंदी, अंग्रेजी, भौतिकी, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञाान के शिक्षक नहीं है, जिस कारण छात्र-छात्राएं इस विषय की पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं. इधर एचएम रविंद्रनाथ ठाकुर ने बताया कि छात्रों का आंदोलन जायज है.

Next Article

Exit mobile version