कुशेश्वरस्थान का करेंगे सर्वांगीण विकास
नव निर्वाचित एमएलसी ने की बाबा कुशेश्वर की पूजाफोटो फारवाडेडकुशेश्वरस्थान पूर्वी : बाबा नगरी कुशेश्वरस्थान का सर्वागींण विकास मेरी प्राथमिकता में होगी. यह बात शनिवार को जीत दर्ज करने के बाद पहली बार आये नव निर्वाचित विधान पार्षद सुनील सिंह ने स्थनीय मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद कही. श्री सिंह ने कहा कि चूंकि […]
नव निर्वाचित एमएलसी ने की बाबा कुशेश्वर की पूजाफोटो फारवाडेडकुशेश्वरस्थान पूर्वी : बाबा नगरी कुशेश्वरस्थान का सर्वागींण विकास मेरी प्राथमिकता में होगी. यह बात शनिवार को जीत दर्ज करने के बाद पहली बार आये नव निर्वाचित विधान पार्षद सुनील सिंह ने स्थनीय मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद कही. श्री सिंह ने कहा कि चूंकि यह मेरा गृह अनुमण्डल भी है और कुशेश्वरस्थान से खास लगाव भी रहा है, इसलिए यहां के जनप्रतिनिधियों के द्वारा चुनाव में किये गये योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. श्री सिंह सपरिवार पूजा-अर्चना कर सभी मंदिरों में जलाभिषेक किया. इस अवसर पर उनके साथ कार्यकर्ताओं की फौज कुशेश्वरस्थान मुख्य द्वार से ही उत्साहित होकर बीजेपी और नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद का नारा लगा रहे थे. इस कार्यक्रम में मुखिया राजीव कुमार सिंह, उप प्रमुख गणेश पासवान, लालन नायक, भगीरथ पासवान, लड्डू लाल अग्रवाल, अशोक आनन्द, नवलकुमार चौधरी,असर्फी साह, जयरूण पासवान, कैलाश अग्रवाल, महिन्द्र पौद्दार, गंगा यादव, संतोष, राखी देवी, उमा शंकर साहु शशि निषाद सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे.