वातावरण को सबसे अधिक प्रदूषित करता है पॉलीथीन
रदरभंगा : ज्योतिष शोध केंद्र के तत्वावधान में शनिवार को महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान के वाजितपुर शाखा के सभाकक्ष में प्राचार्य अशोक राय की अध्यक्षता में कार्यशाला सह आमसभा का आयोजन किया गया. केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय पर्यावरण जागरुकता अभियान के तहत यह आयोजन हुआ. कार्यशाला में मरुस्थलीय भूमि का निम्नीकरण […]
रदरभंगा : ज्योतिष शोध केंद्र के तत्वावधान में शनिवार को महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान के वाजितपुर शाखा के सभाकक्ष में प्राचार्य अशोक राय की अध्यक्षता में कार्यशाला सह आमसभा का आयोजन किया गया. केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय पर्यावरण जागरुकता अभियान के तहत यह आयोजन हुआ. कार्यशाला में मरुस्थलीय भूमि का निम्नीकरण एवं सूखा से समाधान विषय पर चर्चा हुई. मुख्य अतिथि नागेंद्र झा महिला कॉलेज के अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डा. एचके मिश्र ने कहा कि प्राकृतिक असंतुलन बढ़ने से बेमौसम वर्षा, सूखा व अकाल पड़ता है. हमारे आसपास के वातावरण को पॉलीथीन सबसे अधिक प्रदूषित कर रहा है. इसे नष्ट कर पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकता है. वृक्षारोपण एवं वनों की सुरक्षा से बंजर भूमि को उपजाऊ बनाया जा सकता है. कार्यक्रम में संस्थान के छात्रों एवं शिक्षकों ने भी विचार व्यक्त किये. सबों ने कृषि भूमि की सुरक्षा पर विशेष बल दिया. संचालन आरएन झा ने किया. दरभंगा वन प्रमंडल पदाधिकारी दिगंबर ठाकुर, क्षेत्र पदाधिकारी अंजनी प्रसाद सिंहा, शोध केंद्र के निदेशक सह सचिव विश्वनाथ झा शास्त्री ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. इस अवसर पर वृक्षारोपण एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ. इसमें आदित्य कुमार झा को प्रथम, मायाशंकर झा व भास्कर कुमार को द्वितीय एवं अभिषेक कुमार को तृतीय पुरस्कार मिला.