सुनील सिंह ने दिया पसस पद से इस्तिफा
उपप्रमुख पद को भी छोड़ाफोटो फारवाडेडफोटो झ्र:उपप्रमुख पद से त्याग पत्र सौंपते प्रमुख गणेश पासवान कोबिरौल: नव निर्वाचित एमएलसी सुनील सिंह शनिवार को बिरौल प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. वे सबसे पहले बीडीओ रजत किशोर सिंह से मिले. इसके बाद पंचायत समिति पद से इस्तीफा दिया. इसके बाद उन्होंने प्रमुख गणेश पासवान के कार्यालय पहुचे. यहां उन्होंने […]
उपप्रमुख पद को भी छोड़ाफोटो फारवाडेडफोटो झ्र:उपप्रमुख पद से त्याग पत्र सौंपते प्रमुख गणेश पासवान कोबिरौल: नव निर्वाचित एमएलसी सुनील सिंह शनिवार को बिरौल प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. वे सबसे पहले बीडीओ रजत किशोर सिंह से मिले. इसके बाद पंचायत समिति पद से इस्तीफा दिया. इसके बाद उन्होंने प्रमुख गणेश पासवान के कार्यालय पहुचे. यहां उन्होंने विधिवत रूप से उप प्रमुख पद से त्याग पत्र दे दिया. इस दौरान खुशी से उनकी आंखें छलछला उठीं. मौके पर मौजूद कार्यकर्ता मुखिया बैजू मंडल,अनिल कुमार, भाजपा नेता सह उनके चचेरे बड़े भाई राज कुमार सिंह ने कहा कि यह जीत जनप्रतिनिधियों की है. वहीं बिरौल प्रमुख गणेश पासवान ने कहा कि इस क्षेत्र को कभी भी अच्छा जनप्रतिनिधि नहीं मिल सका था. एक पंचायत स्तर का जनप्रतिनिधि अगर राज्य स्तर का नेता बन जाये तो इससे बड़ी खुशी अैार क्या होगी. अपने जीवन का आधा से अधिक हिस्सा गांव में बिताया है. वहीं एमएलसी श्री सिंह चुनाव जीतने के बाद पहले कुशेश्वरस्थान गये. वहां से लौटने के उपरांत वे अपने पैतृक गांव रजवा पहुंचे, जहां ग्रामीणें ने जोरदार स्वागत किया.