बहेड़ी : थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित छह में दो मामलांे का आपसी समझौता के तहत निबटारा किया गया. बीडीओ विनय कुमार सिंह, सीओ एस श्रीवास्तव एवं थानाघ्यक्ष सीताराम प्रसाद की उपस्थिति में दोनों पक्षों की बातों को सुन कर अधिकारियों ने मामले का निष्पादन कर दिया. इनाई गांव में फुलहसन के घर के आगे आम जमीन में मो इस्लाम ने गुमटी लगा कर किराना का दुकान खेल लिया. इसके कारण फुलहसन के घर आने-जाने का रास्ता बंद हो गया. उन्हांेने इसको लेकर सक्षम न्ययालय में मामला दायर कर दिया. इसे निष्पादित करते हुए अधिकारियों ने दो दिनों के भीतर गुमटी हटाने का निर्देश इस्लाम को दिया. दूसरे मामले में बाजार के देबू पासवान एवं कुईरा पासवान के बीच जमीन संबंधित विवाद दोनों की रजामंदी के बाद हल कर लिया गया. इसके अलावा हावीडीह के पवन सिंह की पत्नी मन्नो देवी एवं ललेन्द्र सिंह, कमलपुर के रसिकलाल बनाम शुभू यादव, मेटुनियां के सर्वनारायण यदव बनाम भाग्य नारायण यादव एवं सिमरदह धाम में शिव मंदिर एवं रामजानकी मंदिर के पुजारियों के बीच आम के बगीचे को लेकर विवाद चल रहा था. जहां राम जानकी मंदिर के पुजारी पहुंच गए, लेकिन वादी शिवमंदिर के सन्यासी के नहीं पहुंचने के कारण शेष चार मामलों का निबटाने की तिथि बाद में दी जाएगी.
BREAKING NEWS
शिविर में भूमि विवाद के दो मामले का निष्पादन
बहेड़ी : थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित छह में दो मामलांे का आपसी समझौता के तहत निबटारा किया गया. बीडीओ विनय कुमार सिंह, सीओ एस श्रीवास्तव एवं थानाघ्यक्ष सीताराम प्रसाद की उपस्थिति में दोनों पक्षों की बातों को सुन कर अधिकारियों ने मामले का निष्पादन कर दिया. इनाई गांव में फुलहसन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement