इफ्तार पार्टी का आयोजन

फोटो- 21परिचय- इफ्तार में सम्मिलित लोगदरभंगा : ख्वाजा गरीब नवाज नर्सिंग स्कूल की ओर से शनिवार को सैदनगर स्थित स्कूल परिसर में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इस मौके पर नर्सिंग स्कू ल के डाइरेक्टर तकवीम अख्तर उर्फ ननकी ने पार्टी में आये बहादुरपुर विधायक मदन सहनी, जिला परिषद उपाध्यक्ष विनय कुमार झा, लोजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 10:04 PM

फोटो- 21परिचय- इफ्तार में सम्मिलित लोगदरभंगा : ख्वाजा गरीब नवाज नर्सिंग स्कूल की ओर से शनिवार को सैदनगर स्थित स्कूल परिसर में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इस मौके पर नर्सिंग स्कू ल के डाइरेक्टर तकवीम अख्तर उर्फ ननकी ने पार्टी में आये बहादुरपुर विधायक मदन सहनी, जिला परिषद उपाध्यक्ष विनय कुमार झा, लोजपा नेता सुनीति रंजन दाय, रामनरेश यादव सहित अन्य लोगों का अभिनंदन किया. उन्होेंने इस मौके पर उपस्थित लोगांे का आभार जताते हुए कहा कि इफ्तार के आयोजन से आपसी भाइचारा बढ़ता है. साथ ही यह लोगों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता का पाठ भी पढ़ाता है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम भाइयों के लिए यह महीना पवित्र महीना माना जाता है.

Next Article

Exit mobile version