रत्नेश का शव पहुंचते ही अंदामा में मातमी सन्नाटा

पत्नी की चित्कार से दहल रहा था दिल बहादुरपुर : फेकला ओपी क्षेत्र के विउनी अंदामा गांव के पैक्स अध्यक्ष रत्नेश सिंह का शव गांव में पहुंचते ही पूरे गांव में मातम पसर गया. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गयी. रत्नेश की पत्नी सोनी देवी के कारूणिक क्रंदन से वहां मौजूद लोगों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 9:06 PM

पत्नी की चित्कार से दहल रहा था दिल बहादुरपुर : फेकला ओपी क्षेत्र के विउनी अंदामा गांव के पैक्स अध्यक्ष रत्नेश सिंह का शव गांव में पहुंचते ही पूरे गांव में मातम पसर गया. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गयी. रत्नेश की पत्नी सोनी देवी के कारूणिक क्रंदन से वहां मौजूद लोगों की भी आंखें गीली हो गयी. चार मासूम बच्चों के भरण-पोषण की फिक्र में डूबी मृतक की पत्नी की चित्कार सुन किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी कि जाकर उसे ढाढ़स बधाये.उल्लेखनीय है कि रत्नेश का शव लगभग एक बजे अंदामा गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही मृतक के पिता देवेंद्र सिंह सहित पूरे परिवार का रोते-रोते आंखें सूज गयी. मृतक का शव पहुंचते ही फेकला ओपी पुलिस ने भी गांव पहुंचकर जायजा लिया. देर शाम रत्नेश सिंह के पैतृक गांव में दाह-संस्कार किया गया. दाह-संस्कार में प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी पैक्स अध्यक्ष पहुंचे. मालूम हो कि रत्नेश सिंह शनिवार को अपने ननिहाल सदर थाना क्षेत्र के ठीका घरारी गांव गये थे. नाना स्व विश्वनाथ कुंवर के घर के सीढ़ी से उतर रहे थे कि इसी दौरान महेंद्र कंुवर के दामाद डबलू सिंह ने उनपर चार राउंड गोली चला दी. रत्नेश को चारों गोली लगी. स्थानीय लोग रत्नेश को इलाज के लिए डीएमसीएच ला रहे थे कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

Next Article

Exit mobile version