सीएमएस ने किया जंकशन का मुआयना

साफ-सफाई को ले दिये निर्देशदरभंगा: सीएमएस डा. ममता सिंह ने रविवार को दरभंगा जंकशन का निरीक्षण किया. उन्होंने समस्तीपुर रेल मंडल के सर्वोच्च दर्जा प्राप्त स्टेशन की साफ-सफाई को और बेहतर करने का निर्देश दिया. साथ ही यात्री सुविधा के नजरिये से कई आदेश दिये. उनके साथ एसीएमएस डा. आरके वर्मा भी मौजूद थे. जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 9:06 PM

साफ-सफाई को ले दिये निर्देशदरभंगा: सीएमएस डा. ममता सिंह ने रविवार को दरभंगा जंकशन का निरीक्षण किया. उन्होंने समस्तीपुर रेल मंडल के सर्वोच्च दर्जा प्राप्त स्टेशन की साफ-सफाई को और बेहतर करने का निर्देश दिया. साथ ही यात्री सुविधा के नजरिये से कई आदेश दिये. उनके साथ एसीएमएस डा. आरके वर्मा भी मौजूद थे. जानकारी के अनुसार डा सिंह ने सबसे पहले जंकशन के प्लेटफार्म की साफ-सफाई देखी. इसके बाद बाहरी परिसर पहंुचे. स्टेशन के मुख्य भवन के सामने कचरा देख इसे तुरंत साफ करने को कहा. तत्काल सएचआई एनके दास ने उस जगह की धुलाई करवा दी. वहीं सीएमएस ने आरक्षण भवन, बुकिंग काउंटर आदि का भी निरीक्षण किया. इसके साथ ही खान के स्टॉल को देखा. खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच की. स्टॉल पर तैनात कर्मियों के कागजात की भी पड़ताल की. सीएमएस यार्ड की सफाई देख संतुष्ट नजर आये.

Next Article

Exit mobile version