फोटो-फारवार्डेड कुशेश्वरस्थान : मध्याह्न भोजन में पिल्लू देख भड़के छात्रों ने रविवार को बिरौल-कुशेश्वरस्थान मुख्य मार्ग को असमा गांव में विद्यालय के निकट सड़क जाम कर विद्यालय प्रबंधन के विरुद्ध प्रदर्शन कर घंटों आवागमन बाधित किया. जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय असमा के छात्र टिफिन के घंटी लगने पर मध्याह्न भोजन खाने पहुंचे. थाली में भोजन के साथ पिल्लू पड़ा हुए देख विद्यालय के सभी छात्र आक्रोशित हो उठे. आक्रोशित छात्रों ने मध्याह्न भोजन को फेंक दिये. विद्यालय की छात्रा संगीता कुमारी वर्ग 7, प्रीति कुमारी वर्ग 7 उषा कुमारी वर्ग 6, किरण कुमारी वर्ग 6 एवं नाजो खातून वर्ग 3 सहित दर्जनों छात्र ने पिल्लू पड़े भोजन लेकर प्रखंड मुख्यालय पहंंुच गयो. परंतु रविवार बंदी होने के कारण पदाधिकारियों को नहीं देख छात्र वापस लौट आये. वापस आने के बाद सभी छात्रों ने विद्यालय के निकट मुख्य सड़क पर टायर जला कर यातायात बाधित कर विद्यालय प्रबंधन के विरुद्ध घंटों बवाल काटा. इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने पहुंचकर छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराते हुए सड़क जाम समाप्त कराया. वहीं बीडीओ ने बीइओ कौलेश शर्मा, एमडीएम प्रभारी संजय चौधरी, मुखिया पति उपेंद्र पासवान, विद्यालय के प्रधानाध्यापक सूर्यवली पासवान एवं छात्रों के अभिभावकों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान इस मामले की जांच कर दोषी पाये जाने पर प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन अधिकारियों ने दिया.
BREAKING NEWS
मध्याह्न भोजन में पिल्लू देख छात्रों ने किया सड़क जाम
फोटो-फारवार्डेड कुशेश्वरस्थान : मध्याह्न भोजन में पिल्लू देख भड़के छात्रों ने रविवार को बिरौल-कुशेश्वरस्थान मुख्य मार्ग को असमा गांव में विद्यालय के निकट सड़क जाम कर विद्यालय प्रबंधन के विरुद्ध प्रदर्शन कर घंटों आवागमन बाधित किया. जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय असमा के छात्र टिफिन के घंटी लगने पर मध्याह्न भोजन खाने पहुंचे. थाली में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement