प्रेरकों का प्रशिक्षण आज से

रगौड़ाबौराम : प्रखंड के बीआरसी भवन बौराम में बीइओ राजेंद प्रसाद पासवान की अध्यक्षता में प्रेरको के साथ बैठक हुई. इसमें 13 से 16 जुलाई को वीटी को प्रशिक्षण दी जायेगी. बीइओ श्री पासवान ने बताया कि 13 जुलाई को मध्य विद्यालय भदौन में कसरौड़ बसौली, नारी, कुमई, भदौन, 14 जुलाई को मध्य विद्यालय बौराम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 10:05 PM

रगौड़ाबौराम : प्रखंड के बीआरसी भवन बौराम में बीइओ राजेंद प्रसाद पासवान की अध्यक्षता में प्रेरको के साथ बैठक हुई. इसमें 13 से 16 जुलाई को वीटी को प्रशिक्षण दी जायेगी. बीइओ श्री पासवान ने बताया कि 13 जुलाई को मध्य विद्यालय भदौन में कसरौड़ बसौली, नारी, कुमई, भदौन, 14 जुलाई को मध्य विद्यालय बौराम में कन्हैई, आधारपुर, बौराम एवं नदई पंचायत के 45 वीटी को प्रशिक्षण प्रेरक देंगे. वहीं 15 जुलाई को मध्य विद्यालय कोठराम में गोरामानसिंह, बगरासी एवं मनसारा तथा 16 जुलाई को मध्य विद्यालय बंगरहटा में कसरौड़ बेलवाड़ा, कसरौड़ करकौली के जो असाक्षर हैं उनके बीच प्रेरक प्रशिक्षण देंगे.

Next Article

Exit mobile version