कमतौल: साइबर क्राईम के तहत एचडीएफसी बैंक, टावर चौक दरभंगा शाखा से करीब 64 हजार की राशि निकासी का मामला प्रकाश में आया है़ बैंक द्वारा जारी स्टेटमेंट में एक दिन में चार बार निकासी दर्शायी गयी है़ इसमें पहली निकासी 25247 रूपये 39 पैसे, दूसरी 20448 रूपये 48 पैसे, तीसरी 9577 रूपये 64 पैसे तथा चौथी निकासी 8840 रूपये 12 पैसे दर्ज है़ पैसे की निकासी कैसे और किसने की, यह पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा़ फिलहाल बैंक कर्मी की संलिप्तता से राशि की निकासी होने का आरोप लगाया जा रहा है़ इस मामले में वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेश पर बरियौल गांव निवासी अब्दुल राजिक की पत्नी जाकिया खातून ने कमतौल थाना में मामला दर्ज करवाया है़ आरोप है कि 6 जुलाई को खाता संख्या 07621000024410 में 165421.74 रूपये बायलेंस था़ 9 जुलाई को चार बार 9102859592 मोबाइल से फोन किया गया़ फोन करने वाले ने कहा कि बैंक कर्मी के सहयोग से आपके खाते से रूपये 64113.62 की निकासी कर ली गयी है़ जब पूछताछ करने बैंक शाखा पहुंची तो बैंक कर्मी ने बताया कि किसी अज्ञात ठग ने आपके खाते से राशि की निकासी कर लिया है़ राशि की वापसी संभव नहीं है़
BREAKING NEWS
एचडीएफसी के खाते से निकली 64 हजार की राशि , प्राथमिकी दर्ज
कमतौल: साइबर क्राईम के तहत एचडीएफसी बैंक, टावर चौक दरभंगा शाखा से करीब 64 हजार की राशि निकासी का मामला प्रकाश में आया है़ बैंक द्वारा जारी स्टेटमेंट में एक दिन में चार बार निकासी दर्शायी गयी है़ इसमें पहली निकासी 25247 रूपये 39 पैसे, दूसरी 20448 रूपये 48 पैसे, तीसरी 9577 रूपये 64 पैसे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement