पटना से पहंुची चार सदस्यीय टीम

एक साल में सरकार को लगाया करोड़ों का चूनाहायाघाट: रविवार की शाम करीब 4 : 40 में पटना से पहुंची चार सदस्यी जांच टीम के द्वारा फैक्ट्री के अंदर निर्मित देसी शराब, शराब की पोटेंसियल, माप, स्टक, चलान सहित अन्य कागजात की जांच की गई़ जांच स्थल पर वरीय उपसमाहर्ता अमन कुमार सुमन एवं उत्पाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 10:05 PM

एक साल में सरकार को लगाया करोड़ों का चूनाहायाघाट: रविवार की शाम करीब 4 : 40 में पटना से पहुंची चार सदस्यी जांच टीम के द्वारा फैक्ट्री के अंदर निर्मित देसी शराब, शराब की पोटेंसियल, माप, स्टक, चलान सहित अन्य कागजात की जांच की गई़ जांच स्थल पर वरीय उपसमाहर्ता अमन कुमार सुमन एवं उत्पाद अधीक्षक महेश दत्त मिश्र, सदर इंस्पैक्टर बाल कृष्ण यादव, एपीएम थानाध्यक्ष संजय कुमार, पतोर ओपी अध्यक्ष पवन कुमार आदि मौजूद है़ खबर लिखे जाने तक जांच चल रही है़

Next Article

Exit mobile version