मोदी की सभा में रहेगी जाले की असरदार उपस्थिति
फोटो फाइल नेम-12 जुलाई जाले फोटो 2चित्र परिचय-पकटोला गांव आयोजित बैठक में भाग लेते भाजपा कार्यकर्त्ताजाले : जाले विधान सभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्त्ताओं की बैठक रविवार को पकटोला गांव में देवेन्द्र ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. इसमें सर्वसम्मत मुजफ्फरपुर में 25 जुलाई को पीएम नरेन्द्र मोदी की होने वाली सभा में जाले की असरदार […]
फोटो फाइल नेम-12 जुलाई जाले फोटो 2चित्र परिचय-पकटोला गांव आयोजित बैठक में भाग लेते भाजपा कार्यकर्त्ताजाले : जाले विधान सभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्त्ताओं की बैठक रविवार को पकटोला गांव में देवेन्द्र ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. इसमें सर्वसम्मत मुजफ्फरपुर में 25 जुलाई को पीएम नरेन्द्र मोदी की होने वाली सभा में जाले की असरदार सहभागिता को लेकर विचार-विमर्श किया गया. सभी ने तन, मन और धन से रैली को सफल बनाने का निर्णय लिया़ लोगों ने अधिक से अधिक संख्या में रैली में जाने पर सहमति जताई. बैठक में पूर्व विधायक राम निवास प्रगसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश साह, जीबेश कुमार, राज मंगल ठाकुर, घनश्याम राय, उमेश सिंह, निरंजन पुरी, दिग्विजय नारायण सिंह, डा़ सुल्ताना परवीन, राघवेन्द्र प्रसाद, ओम प्रकाश ठाकुर, रंगनाथ ठाकुर, मंजीत राउत, राजेश कुमार साह आदि थे़ संचालन सिंहवाड़ा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने किया़