लालमोहन बने यूनेस्को क्लब के अध्यक्ष
दरभंगा : यूनेस्को क्लब ऑफ दरभंगा सिटी की आमसभा होटल कृष्णा रेसीडेंसी में हुई. इसकी अध्यक्षता करते हुए डॉ बीके मिश्र ने गत वर्ष की क्लब इकाई के कार्यक्रम को सराहनीय बताया. कहा कि पीडि़त मानवता के लिए किया गया कार्य संदेश सरीखा है. मौके पर वर्ष 2015-16 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया […]
दरभंगा : यूनेस्को क्लब ऑफ दरभंगा सिटी की आमसभा होटल कृष्णा रेसीडेंसी में हुई. इसकी अध्यक्षता करते हुए डॉ बीके मिश्र ने गत वर्ष की क्लब इकाई के कार्यक्रम को सराहनीय बताया. कहा कि पीडि़त मानवता के लिए किया गया कार्य संदेश सरीखा है. मौके पर वर्ष 2015-16 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया. इसमें डॉ लालमोहन झा को अध्यक्ष, अभय कुमार कश्यप को महासचिव व श्रवण बैरोलिया को कोषाध्यक्ष चुना गया. वहीं सृजन महिला विंग की बैठक में डॉ पुनीता ठाकुर को अध्यक्ष नामित किया गया. इससे पूर्व निवर्तमान महासचिव डॉ बीबी शाही ने गत वर्ष का ब्योरा बिंदुवार प्रस्तुत किया. जबकि कोषाध्यक्ष श्रवण बैरोलिया ने आय-व्यय का लेखा-जोखा रखा. सभा में निवर्तमान अध्यक्ष डॉ रामबाबू खेतान, डॉ एके गुप्ता, डॉ जयशंकर झा, कमल अग्रवाल, विनोद सिंह, एसएएच आब्दी, संजय कुमार, सिद्धूमल, अशोक मित्तल आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन डॉ गीतेंद्र ठाकुर ने किया.