टाइटन की घडि़यों पर 20 प्रतिशत की छूट

दरभंगा : टाइटन कं पनी की घडि़यों पर 20 प्रतिशत की छूट का स्कीम अभी चलने से ग्राहकों की भीड़ बढ़ गयी है. ईद पर्व के मौके पर लोग ‘ईदी’ देने के लिए भी घड़ी को ही प्राथमिकता दे रहे हैं. ताकि पहनने वाले लंबी अवधि तक उसे याद रख सके. दरभंगा टावर स्थित ‘द […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 7:05 PM

दरभंगा : टाइटन कं पनी की घडि़यों पर 20 प्रतिशत की छूट का स्कीम अभी चलने से ग्राहकों की भीड़ बढ़ गयी है. ईद पर्व के मौके पर लोग ‘ईदी’ देने के लिए भी घड़ी को ही प्राथमिकता दे रहे हैं. ताकि पहनने वाले लंबी अवधि तक उसे याद रख सके. दरभंगा टावर स्थित ‘द वर्ल्ड ऑफ टाइटन’ के शो रूम में इस डिस्काउंट का लाभ उठाने के लिए दिन भर ग्राहकों की भीड़ रहती है. शोरूम के संचालक पंकज कुमार दारुका ने बताया कि आगामी 15 अगस्त तक यह स्कीम लागू रहेगा. इस स्कीम (20 प्रतिशत छूट) से अधिकाधिक लोग लाभान्वित हो सकते हैं. बिहार नेशनल वाच कं पनी की दुकान में भी दिनभर ग्राहकों की भीड़ दिख रही है.

Next Article

Exit mobile version