आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान
अलीनगर : विभिन्न मांगों को लेकर 14 जुलाई को पटना में प्रस्तावित प्रदर्शन को सफल बनाने में लोक शिक्षक संघ जुट गया है. प्रखंड कार्यालय में इसे लेकर नियाज अहमद की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें वर्षों से बेरोजगार हुए लोक शिक्षकों से अपने हक के लिए इस आंदोलन में शरीक होने का आह्वान किया […]
अलीनगर : विभिन्न मांगों को लेकर 14 जुलाई को पटना में प्रस्तावित प्रदर्शन को सफल बनाने में लोक शिक्षक संघ जुट गया है. प्रखंड कार्यालय में इसे लेकर नियाज अहमद की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें वर्षों से बेरोजगार हुए लोक शिक्षकों से अपने हक के लिए इस आंदोलन में शरीक होने का आह्वान किया गया. कहा गया कि यह आर-पार की लड़ाई है. यह जितना मजबूत होगा, लाभ उतनी ही शीघ्रता से मिलेगा. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पटना हाइकोर्ट ने समायोजन को लेकर आदेश जारी कर दिया है, बावजूद राज्य सरकार इसे तवज्जो नहीं दी.