मदसरसा शिक्षकों के साथ भेदभाव कर रहा विभाग

ईद पर भी नहीं किया जा रहा लंबित भुगतानअलीनगर : ऑल बिहार मदरसा शिक्षक संघ के प्रवक्ता फरीद अहमद सिद्दीकी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा मदरसा शिक्षकों के साथ भेद-भाव किया जा रहा है. चार महीने से भुगतान से सभी वंचित हैं. इस कारण ईद का त्योहार भी फीका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 8:05 PM

ईद पर भी नहीं किया जा रहा लंबित भुगतानअलीनगर : ऑल बिहार मदरसा शिक्षक संघ के प्रवक्ता फरीद अहमद सिद्दीकी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा मदरसा शिक्षकों के साथ भेद-भाव किया जा रहा है. चार महीने से भुगतान से सभी वंचित हैं. इस कारण ईद का त्योहार भी फीका होने जा रहा है. उन्हांेने कहा है कि मार्च 2015 से जून 2015 तक का वेतन सभी अंगीभूत मदरसा शिक्षकों का लंबित है. वैसे जिला शिक्षा कार्यालय मंे तीन महीने का डिमांड बिल भी जमा हो चुका है. वेतन भुगतान के लिये सरकार ने जिला शिक्षा कार्यालय को आवंटन दे दिया है, किन्तु अबतक भुगतान का सिलसिला शुरू नहीं हुआ है. यह जिला शिक्षा कार्यालय की ढुलमुल नीति व मदरसा शिक्षकों के साथ भेदभाव का परिचायक है. उन्होेंने 205 प्रस्वीकृत मदरसा कैटेगिरी के शिक्षकों का भी मार्च 2015 से वेतन लंबित होने पर खेद जताया. इसके लिये उन्हांेने जिला के डीपीओ कार्यालय के साथ-साथ बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड को खुले तौर पर जिम्मेदार ठहराया.

Next Article

Exit mobile version