हत्यारे की गिरफ्तारी को एसएसपी ने की टीम गठित
आरोपित की तलाश में सीतामढ़ी गयी टीम मामला पैक्स अध्यक्ष हत्याकांड का सदर, दरभंगा: पैक्स अध्यक्ष रत्नेश सिंह के हत्यारे को पकड़ने के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. सोमवार को पुलिस सीतामढ़ी जिला के रून्नीसैदपुर स्थित हत्यारे की घर पहुंची, लेकिन हत्यारा वहां से फरार था. एसएसपी के द्वारा गठित छापामारी दल […]
आरोपित की तलाश में सीतामढ़ी गयी टीम मामला पैक्स अध्यक्ष हत्याकांड का सदर, दरभंगा: पैक्स अध्यक्ष रत्नेश सिंह के हत्यारे को पकड़ने के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. सोमवार को पुलिस सीतामढ़ी जिला के रून्नीसैदपुर स्थित हत्यारे की घर पहुंची, लेकिन हत्यारा वहां से फरार था. एसएसपी के द्वारा गठित छापामारी दल के टीम में शामिल सदस्यों ने हत्यारा के कई और भी ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा. उन्हें बैरंग लौटना पड़ा. टीम खाली हाथ दरभंगा वापस लौट गयी है. उल्लेखनीय है कि हत्यारा को पकड़ने के लिए एसएसपी के निर्देश पर गठित टीम में सदर थानाध्यक्ष हरिमोहन प्रसाद एवं उसी थाना के एएसआइ सुरेश कुमार सिंह शामिल हैं. मालूम हो कि फेकला ओपी के अंदामा गांव के पैक्स अध्यक्ष रत्नेश सिंह की सदर थाना के ठीका घरारी गांव में शनिवार की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. हत्यारा उक्त गांव के महेंद्र कुंवर का दामाद डब्लू सिंह घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया.