सीओ से धक्का-मुक्की मामले में चार नामजद

सदर, दरभंगा: थाना क्षेत्र के गौसाघाट कमला नदी किनारे श्मशान की विवादित भूमि मामले में रविवार को अंचलाधिकारी के साथ धक्का-मुक्की किये जाने को लेकर सीओ राकेश कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में चार से पांच नामजद सहित दर्जनों अज्ञात को आरोपित किया गया है. इनमें मो हैदर अली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 9:05 PM

सदर, दरभंगा: थाना क्षेत्र के गौसाघाट कमला नदी किनारे श्मशान की विवादित भूमि मामले में रविवार को अंचलाधिकारी के साथ धक्का-मुक्की किये जाने को लेकर सीओ राकेश कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में चार से पांच नामजद सहित दर्जनों अज्ञात को आरोपित किया गया है. इनमें मो हैदर अली सहित अन्य का नाम शामिल है. मालूम हो कि उक्त स्थल स्थित श्मशान की विवादित जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने को लेकर स्थानीय कई गांवों के लोग आक्रोशित हो उठे. उन्हांेने रविवार को 4 घंटे तक सड़क यातायात बाधित कर उग्र प्रदर्शन किया. मापी कराने पहुंचे सीओ राकेश कुमार के साथ धक्का-मुक्की पर उतर आये. मामले को बढ़ते देख एसडीपीओ दिलीप कुमार झा सहित कई थानों की पुलिस को वहां पहुंचना पड़ा. इन्हें काफी मशक्कत करने के बाद ही मामला को शांत कराया गया एवं यातायात चालू कराया जा सका.

Next Article

Exit mobile version