एसडीएम ने किया पीएचसी का औचक निरीक्षण

दिया बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने का निर्देशअलीनगर : बेनीपुर एसडीएम अमित कुमार ने सोमवार को अलीनगर पीएचसी का औचक निरीक्षण किया. इससे पीएचसी के स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कर्मीयों में कुछ देर के लिये हड़कंप मच गया. वह निरीक्षण के लिये 4-30 बजे सीधे पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के कक्ष में घुसे. पीछे से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 9:05 PM

दिया बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने का निर्देशअलीनगर : बेनीपुर एसडीएम अमित कुमार ने सोमवार को अलीनगर पीएचसी का औचक निरीक्षण किया. इससे पीएचसी के स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कर्मीयों में कुछ देर के लिये हड़कंप मच गया. वह निरीक्षण के लिये 4-30 बजे सीधे पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के कक्ष में घुसे. पीछे से ड्यूटी में मौजूद एपीएचसी रसिदपुर की डा प्रमीला कुमारी पहुंची. उनसे अन्य कर्मियों के बारे मे पूछा गया तो बारी-बारी से स्वास्थ्य प्रबंधक पवन कुमार राय, लेखापाल संजय कुमार व दो एएनएम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी वहां पहुंच गये. अन्य को एसडीएम ने अपना काम देखने को कहा. चंद क्षण में पीएचसी में प्रतिनियुक्त चिकित्सकों का व्योरा लेने के साथ पीएचसी के बेहतर संचालन के लिये स्वास्थ्य प्रबंधक की अच्छी तरह क्लास लेते हुए चलते बने. चलते-चलते पीएचसी प्रभारी के विषय में पूछने पर उन्हंे जानकारी दी गयी कि वे एपीएचसी रसिदपुर गये हैं.

Next Article

Exit mobile version