अब अस्पतालों में डाक्टर-दवा उपलब्ध
हायाघाट में कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न फोटो संख्या- 24 व 25परिचय- सम्मेलन में मंचासीन अतिथि व उपस्थित लोग. हायाघाट : बिहार के अस्पतालों में एक दशक पहले न डाक्टर होते थे न ही दवा, पर स्थिति अब बदल चुकी है. डाक्टर व दवा दोनों उपलब्ध रहता है. उक्त बातें सोमवार को पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री सह […]
हायाघाट में कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न फोटो संख्या- 24 व 25परिचय- सम्मेलन में मंचासीन अतिथि व उपस्थित लोग. हायाघाट : बिहार के अस्पतालों में एक दशक पहले न डाक्टर होते थे न ही दवा, पर स्थिति अब बदल चुकी है. डाक्टर व दवा दोनों उपलब्ध रहता है. उक्त बातें सोमवार को पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री बैद्यनाथ सहनी ने हायाघाट में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि अपराध की संख्या घटी है. अपराधियों को सजा मिल रहा है. भ्रष्टाचार का ग्राफ गिरा है. पूर्व मंत्री बागीश कुमार वर्मा ने कहा कि जेपी व कर्पूरी ठाकुर के बाद कोई विकास का काम किया है तो वह नीतीश कुमार ही. बिहार में कानून का राज कायम किया. उन्होंने नीतीश कुमार के कार्यकाल की विस्तार से चर्चा की. प्रखंड अध्यक्ष द्वय देवकांत राय की अध्यक्षता में व गंगा प्रसाद सिंह के संचालन में हुई सम्मेलन को जिलाध्यक्ष सुनील भारती, संगठन प्रभारी कुंवरजी झा, राजनीतिक सलाहकार डॉ विनय कुमार चौधरी, प्रमुख अशोक कुमार सिंह, वीरेंद्र सिंह, श्याम किशोर प्रधान, रविंद्र यादव, एकबाल अहमद, मिथिलेश सिंह, फूलबाबू झा, महेश महथा आदि ने विचार रखे.