वार्ड 21 के 85 लोग गये राजगीर
दरभंगा : मलमास के मौके पर वार्ड 21 की पार्षद मधुबाला सिन्हा दो बसों से 85 लोगों को लेकर राजगीर गयीं. मलमास स्नान कर वे सभी 15 जुलाई की शाम तक लौटेंगे. ज्ञात हो कि पार्षद श्रीमती सिन्हा साल में एक-दो बार हिंदू एवं मुसलिम समुदाय के धार्मिक स्थलों पर लोगों को लेकर जातीं हैं. […]
दरभंगा : मलमास के मौके पर वार्ड 21 की पार्षद मधुबाला सिन्हा दो बसों से 85 लोगों को लेकर राजगीर गयीं. मलमास स्नान कर वे सभी 15 जुलाई की शाम तक लौटेंगे. ज्ञात हो कि पार्षद श्रीमती सिन्हा साल में एक-दो बार हिंदू एवं मुसलिम समुदाय के धार्मिक स्थलों पर लोगों को लेकर जातीं हैं. अगले माह उनकी यात्रा अजमेर शरीफ की है.