छात्रवृत्ति व पोशाक वितरण को ले बीइओ ने की बैठक
बहादुरपुर : छात्रवृत्ति व पोशाक राशि वितरण को लेकर मंगलवार को बीइओ उमेश राय ने सभी सीआरसीसी एवं बीआरसीसी के साथ बैठक की. इसमें सभी विद्यालयों के पूर्व प्राप्ति रसीद की मांग, बच्चों के हस्ताक्षर के साथ जमा करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा एनटीपीसी के माध्यम से वैसे विद्यालयों में शौचालय निर्माण कराया […]
बहादुरपुर : छात्रवृत्ति व पोशाक राशि वितरण को लेकर मंगलवार को बीइओ उमेश राय ने सभी सीआरसीसी एवं बीआरसीसी के साथ बैठक की. इसमें सभी विद्यालयों के पूर्व प्राप्ति रसीद की मांग, बच्चों के हस्ताक्षर के साथ जमा करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा एनटीपीसी के माध्यम से वैसे विद्यालयों में शौचालय निर्माण कराया जायेगा, इसके लिए विचार विमर्श की गयी. प्राथमिक विद्यालय भैरोपट्टी, प्राथमिक विद्यालय कोठिया, प्राथमिक विद्यालय सलहा, प्राथमिक विद्यालय बांधबस्ती, अकौना में भूमि उपलब्ध है, परंतु स्थानीय लोगों द्वारा विद्यालय की भूमि अधिग्रहण की बात कही गयी है. इन सभी विद्यालयों के छत पर सीढ़ी के साथ शौचालय निर्माण कराया जायेगा. बीइओ श्री राय ने बताया कि 22 जून 2015 तक नामांकन सभी बच्चों को छात्रवृत्ति एवं पोशाक की राशि दी जायेगी. इसके लिए वर्ग 1 एवं 2 के सामान्य वर्ग के लिए 400 वर्ग 3 से 5 के सभी बालक एवं बालिका के लिए 500, वर्ग 6 से 8 के एपीएल के छात्रों के लिए 700 एवं वर्ग 6 से 8 के अनुसूचित जनजाति के लिए 300 रुपये निर्धारित की गयी है. इसके अलावा किशोरी स्वास्थ्य योजना हेतु वर्ग 7 एवं 8 के सभी छात्राओं के लिए 150 रुपये दी जायेगी. बैठक में सभी सीआरसीसी एवं बीआपी मौजूद थे.