घर से ट्रैक्टर की चोरी
बहादुरपुर : थाना क्षेत्र के बहादुरपुर देकुली पंचायत के देकुली गांव में सोमवार की देर रात एक ट्रैक्टर सहित ट्रेलर के चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर ट्रैक्टर ऑनर देकुली निवासी मोहन झा ने मंगलवार को थाना में आवेदन दिया. इसमें कहा गया है कि ट्रैक्टर बीआर 07 जी-8838 एवं ट्रेलर […]
बहादुरपुर : थाना क्षेत्र के बहादुरपुर देकुली पंचायत के देकुली गांव में सोमवार की देर रात एक ट्रैक्टर सहित ट्रेलर के चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर ट्रैक्टर ऑनर देकुली निवासी मोहन झा ने मंगलवार को थाना में आवेदन दिया. इसमें कहा गया है कि ट्रैक्टर बीआर 07 जी-8838 एवं ट्रेलर बीआर 7 जी 2149 महिंद्रा 275 मोडल का गाड़ी अपने घर से चोरी हो गया. मोहन झा ने बताया कि सोमवार की देर रात ट्रैक्टर लगाकर सोने चला गया, सुबह उठा तो ट्रैक्टर सहित ट्रेलर गायब था. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर डीएन मंडल ने पुष्टि करते हुए बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान कार्य प्रारंभ कर दी गयी है.