17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमडीएम रसोइयों ने ब्लॉक पर किया प्रदर्शन

दस हजार रुपए मानदेय की कर रहे मांगफोटो फारवाडेड फाइल नेम-14 जुलाई जालेे फोटो 8चित्र परिचय-जाले प्रखंड मुख्यालय पर मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करतीं एमडीएम की रसोईया.प्रतिनिधि, जाले : स्कूलों में कार्यरत रसोइयों ने मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया़ वे लोग सेवा स्थायी करने, मानदेय गबन करने वालों […]

दस हजार रुपए मानदेय की कर रहे मांगफोटो फारवाडेड फाइल नेम-14 जुलाई जालेे फोटो 8चित्र परिचय-जाले प्रखंड मुख्यालय पर मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करतीं एमडीएम की रसोईया.प्रतिनिधि, जाले : स्कूलों में कार्यरत रसोइयों ने मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया़ वे लोग सेवा स्थायी करने, मानदेय गबन करने वालों के विरुद्घ कार्रवाई करने, पहचान पत्र निर्गत करने, शिविर लगाकर सबों का बीमा करने और दस हजार रुपये मानदेय देने की मांग कर रहे थे़ इनका नेतृत्व एमडीएम रसोईया संघ के प्रदेश संगठन मंत्री आर के दत्ता और जिला प्रभारी संतोष कुमार श्रीवास्तव संयुक्त रूप से कर रहे थे़ वहां पर अख्तरी खातून की अध्यक्षता में सभा हुई. इसे सुधा देवी, सुशीला देवी, नूरजहां, मालती देवी, नीलम देवी, पुष्पा देवी, अख्तरी खातून, सरस्वती देवी, गीता देवी, रामकुमारी देवी आदि ने सम्बोधित किया. मांगों को सरकार से पूरा करवाने लिए एकजुटता को बनाये रखने की बात कही़ जिला मुख्यालय में 23 जुलाई को होने वाले प्रदर्शन में एकजुट होकर चलने का भी संकल्प लिया़ धरना के दौरान प्रखंड स्तरीय रसोईया संघ का गठन किया गया़ सुधा देवी को अध्यक्ष और राम कुमारी देवी को सचिव चुना गया़ इधर इस कारण प्रखंड के विद्यालयों में एमडीएम नहीं बन सका़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें