जमीन विवाद में आधा दर्जन जख्मी
बहेड़ी : हायाघाट थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव में मंगलवार को जमीन विवाद में हुई रोड़ेबाजी में उभय पक्ष के आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. उनमें से कई को इलाज के लिए हायाघाट पीएचसी ले जाया गया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि पीएचसी में भरती हुए मरीजों को […]
बहेड़ी : हायाघाट थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव में मंगलवार को जमीन विवाद में हुई रोड़ेबाजी में उभय पक्ष के आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. उनमें से कई को इलाज के लिए हायाघाट पीएचसी ले जाया गया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि पीएचसी में भरती हुए मरीजों को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. वहां से बयान आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के अनुसार नवल सिंह एवं हरेकृष्ण यादव के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. नवल सिंह ने अपनी जमीन में मिट्टी भराने का काम शुरू किया कि श्री यादव की पत्नी कौशल्या देवी ने रोकने की कोशिश की. इसे लेकर दोनों पक्ष आपे से बाहर हो गये. रोड़बाजी में आंगनवाड़ी सेविका कौशल्या देवी, भाई सुभाष यादव, पुत्री नीतू देवी एवं दूसरे पक्ष के नवल सिंह, उनके पुत्र नंदन सिंह एवं पत्नी जख्मी हो गयीं. सूत्रों के अनुसार भगवतीपुर गांव की कौशल्या की बहन मंजू धांगर टोल हथौड़ी प्राथमिक विद्यालय की एचएम थी. इस स्कूल में भवन नहीं रहने के कारण उसे प्राथमिक विद्यालय भगवतीपुर में टैग कर दिया गया था. यहां भी भवन की कमी के कारण लोगों ने टैग किए गए इस विद्यालय का विरोध शुरू कर दिया. इसके कारण कई दिनों तक दोनों विद्यालय बंद रहे. इसमें नवल सिंह वगैरह की अहम भूमिका बतायी जाती है. बाद में प्रशासन ने इस विद्यालय को प्रावि मोकरीडीह में टैग कर दिया. इसी खुन्नस को लेकर यह विवाद हुआ.