बिना आदेश के ही निकाला जा रहा बालू

बहेड़ी : करेह नदी के सिरसिया सिरनियां बायंे तटबंध के भीतर बिना अनुमति के बालू निकालने को लेकर विवाद गहरा गया है. सिंचाई विभाग के हथौड़ी प्रमंडल के तहत लक्ष्मीपुर ढाला के निकट बड़े पैमाने पर हो रही खुदाई के कारण बांध पर खतरा पहुंचने की नौबत आ गयी है. इसे लेकर पास के आधारपुर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 9:09 PM

बहेड़ी : करेह नदी के सिरसिया सिरनियां बायंे तटबंध के भीतर बिना अनुमति के बालू निकालने को लेकर विवाद गहरा गया है. सिंचाई विभाग के हथौड़ी प्रमंडल के तहत लक्ष्मीपुर ढाला के निकट बड़े पैमाने पर हो रही खुदाई के कारण बांध पर खतरा पहुंचने की नौबत आ गयी है. इसे लेकर पास के आधारपुर, छतौनी, हनुमाननगर, समधपुरा, बकमंडल, जुडि़या सोनमा,बहेड़ी बाजार सहित दर्जनों गांव के लोग बाढ़ से भायभीत हो उठे हंै, लेकिन माफिया के डर से वे आवाज नहीं उठा पा रहे हैं.इस संबंध में की गयी शिकायतों के बाद भी बालू निकालने का काम आज भी जारी रहा. तीन जेसीबी दो दर्जन से अधिक ट्रैक्टर पर बालू लोड करते देखे गए. इस संबंध में सीओ एस श्रीवास्तव ने कहा कि उन्होने एनओसी निर्गत नहीं किया है. वे जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे.

Next Article

Exit mobile version