प्रमंडलीय आयुक्त ने की समीक्षा बैठक
फोटो-7परिचय- समीक्षा बैठक करते प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल.दरभंगा : प्रमंडलीय आयुक्त सह प्रेक्षक आरके खंडेलवाल ने मंगलवार को तीनों जिला के जिला निर्वाचन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. इस क्रम में चुनाव से जुड़े कागजातों की जांच कर आवश्यक निर्देश दिया. आयुक्त श्री खंडेलवाल […]
फोटो-7परिचय- समीक्षा बैठक करते प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल.दरभंगा : प्रमंडलीय आयुक्त सह प्रेक्षक आरके खंडेलवाल ने मंगलवार को तीनों जिला के जिला निर्वाचन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. इस क्रम में चुनाव से जुड़े कागजातों की जांच कर आवश्यक निर्देश दिया. आयुक्त श्री खंडेलवाल ने प्रत्येक बूथों पर उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं की सूची, मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के दौरान दावा-आपत्ति का निष्पादन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची शुद्धीकरण सूची में मतदाताओं की तसवीर, खास व महत्वपूर्ण लोगों के नामों को सूची में दर्ज करने पर विशेष ध्यान दें. आयुक्त ने कहा कि 15 जुलाई के पहले सभी डाटा इंट्री का कार्य पूरा कर लें. उन्होंने एनआरआइ के द्वारा दिये गये ऑनलाइन आवेदनों के बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने फोटो की मर्जींग, कंट्रोल टेेबुल का अपडेशन एव पूरक सूची की तैयारी और इसका मुद्रण 23 जुलाई तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया. मालूम हो कि निर्वाचन सूची का अंतिम प्रकाशन 31 जुलाई को किया जाना है.