पुल निर्माण के बेस कैम्प में लगी आग, बालबाल बचे मजदूर

खाना बनाने के समय लगी आगजाले: कमतौल से भरवाड़ा पीडब्ल्यूडी सड़क में सोतिया पुल के पास पुराने लोहे के पुल के पास बन रहे आरसीसी पुल के बेस कैम्प आग लग गई. घटना मंगलवार की शाम की है़ इस घटना में मोटर, सिमेंट, खाना पकाने के सामान, मजदूरों के कपड़े सहित हजारों रूपए मूल्य की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 11:08 PM

खाना बनाने के समय लगी आगजाले: कमतौल से भरवाड़ा पीडब्ल्यूडी सड़क में सोतिया पुल के पास पुराने लोहे के पुल के पास बन रहे आरसीसी पुल के बेस कैम्प आग लग गई. घटना मंगलवार की शाम की है़ इस घटना में मोटर, सिमेंट, खाना पकाने के सामान, मजदूरों के कपड़े सहित हजारों रूपए मूल्य की सम्पत्ति जल गई, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ़ आग खाना बनाने के समय लगी बताई जा रही है़ घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगांे ने पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तबतक सभी सामान जल चुके थे़ सभी मजदूर के बाल-बाल बच गये.

Next Article

Exit mobile version