करंट लगने से युवक की मौत
फोटो पीएचसी में दहाड़ मार कर रो रही मृतक के परिजनबहेड़ी : बिरौल थाना के अम्बा बिजुलिया गांव के पुरेन्द्र यादव की करंट लगने से बुधवार को मृत्यु हो गयी. वह अपने घर के पीछे ट्रांसफॉर्मर के पास रखी जलावन लेने गया था, जहां अर्थिंग तार से संर्म्पक होने के कारण उसे करंट लग गयी. […]
फोटो पीएचसी में दहाड़ मार कर रो रही मृतक के परिजनबहेड़ी : बिरौल थाना के अम्बा बिजुलिया गांव के पुरेन्द्र यादव की करंट लगने से बुधवार को मृत्यु हो गयी. वह अपने घर के पीछे ट्रांसफॉर्मर के पास रखी जलावन लेने गया था, जहां अर्थिंग तार से संर्म्पक होने के कारण उसे करंट लग गयी. ग्रामीण चिकित्सक से इलाज के बाद स्लाइन चढ़ाते हुए उसे बहेड़ी पीएचसी लाया गया. जहां इलाज के दौरान दिन के ग्यारह बजे उसकी मृत्यु हो गयी. पीएचसी से इसकी सूचना देने पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. योगेन्द्र यादव के पुत्र पुरेन्द्र (38) ट्रक का ड्राइवरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था. पांच भाई में सबसे छोटे पुरेन्द्र के तीन बेटे सुमन, विक्रम एवं रंधीर सहित पत्नी संजीता एवं असके साथ पीएचसी पहुंचे अन्य लोग दहाड़ मारकर रोने लगे. पिता योगेन्द्र ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण वह सुबह में खुले में रखे सूखे जलावन को समेट कर घर लाने चला गया. जहां ट्रांसफॉर्मर के अथिंर्ग तार में करंट आ जाने से उसकी मृत्यु हो गयी. थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने कहा कि मृतक के पिता का बयान दर्ज कर काण्ड अंकित करने के लिए बिरौल थाना भेजा जा रहा है.