आषाढ़ी नवरात्र कल से, श्यामाधाम में होंगे कई आयोजन

दरभ्ंागा: आषाढ़ी नवरात्र आगामी 17 जुलाई से आरंभ होगा. परंपरानुरूप श्यामाधाम में मां श्यामा मंदिर न्यास समिति के तत्वावधान में प्रवचन व भजन संध्या का आयोजन होगा. इस क्रम में भगवती की विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना की जायेगी. 25 जुलाई तक संध्या 5 से रात्रि 8 बजे तक श्रीमद् भगवद गीता का प्रवचन मीराजी द्वारा दिया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 9:07 PM

दरभ्ंागा: आषाढ़ी नवरात्र आगामी 17 जुलाई से आरंभ होगा. परंपरानुरूप श्यामाधाम में मां श्यामा मंदिर न्यास समिति के तत्वावधान में प्रवचन व भजन संध्या का आयोजन होगा. इस क्रम में भगवती की विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना की जायेगी. 25 जुलाई तक संध्या 5 से रात्रि 8 बजे तक श्रीमद् भगवद गीता का प्रवचन मीराजी द्वारा दिया जायेगा. वहीं पारस पंकज झा के संयोजन में भजन संध्या का आयोजन होगा. डॉ ममता ठाकुर, डॉ सुषमा झा, विभा झा, अनुपमा मिश्र, अरूणजी झा आदि कलाकार इसमें सम्मिलित रहेंगे. सफल व व्यवस्थित आयोजन के लिए न्यास समिति के सहसचिव प्रो श्रीपति त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष डॉ रामनारायण मिश्र, डॉ राजेश्वर पासवान, विनोद कुमार, डॉ महानंद ठाकुर, एमएन पाठक, सुनील सिंह, सुनील शर्मा आदि भी मुस्तैद रहेंगे. यह सूचना मंदिर के प्रबंधक डॉ चौधरी हेमचंद्र राय ने दी है.

Next Article

Exit mobile version