आज करेंगे डीएम क ार्यालय का घेराव व प्रदर्शन फोटो- 14परिचय- समाहरणालय पर धरना देते विशेष विद्यालय के शिक्षक-कर्मीदरभंगा : बाल श्रमिक विशेष विद्यालय शिक्षक एवं कर्मचारी संघ क ी ओर से तीन सूत्री मांगों के समर्थन मेें बुधवार को समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर धरना दिया गया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामरतन मंडल की अध्यक्षता में सभा हुई जिसे संबोधित करते हुए संघ महामंत्री राजीव कुमार ने कहा कि पटना में 7 नवंबर 2014 से क ड़ाके की ठंढ में 52 दिनों तक अनिश्चितकालीन धरना दिया गया इसके बाद बिहार से दिल्ली तक सरकार को घेरने का कार्य किया गया. दिल्ली में सीआइटीयू के महासचिव सांसद तपन सेन ने जब संसद में श्रम व रोजगार मंत्री से बाल श्रमिक विद्यालय बंद करने के बावत पूछा तो उनका स्पष्ट कहना था कि विद्यालय बंद नहीं किये जा रहे बल्कि इसके नियमावली में बदलाव कर प्रभावी ढंग से लागू किया जायेगा एवं राज्यों को ही इसके संचालन का दायित्व होगा. इस आलोक में 23 फरवरी 2015 को वीडियो कांफे्र ंसिंग में मिले निर्देश का पांच माह बाद भी अनुपालन नहीं होने की दशा में दो दिवसीय धरना दिया गया है. गुुरुवार को इसी क ड़ी में डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए मांग पत्र सौंपा जायेगा. इस अवसर पर सभा को सीआइटीयू के जिला संयोजक नरेंद्र मंडल, शंभू पासवान, अनिल कु मार, विजय क ुमार, साधना कुमारी, पुष्पा कुमारी, मुकेश कुमार आदि ने भी संबोधित किया.
विशेष विद्यालय के शिक्षक-कर्मियों ने दिया धरना
आज करेंगे डीएम क ार्यालय का घेराव व प्रदर्शन फोटो- 14परिचय- समाहरणालय पर धरना देते विशेष विद्यालय के शिक्षक-कर्मीदरभंगा : बाल श्रमिक विशेष विद्यालय शिक्षक एवं कर्मचारी संघ क ी ओर से तीन सूत्री मांगों के समर्थन मेें बुधवार को समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर धरना दिया गया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामरतन मंडल की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement