पंस पर यौन शोषण का आरोप
बेनीपुर : सर, तीन साल से शादी के नाम पर यौन शोषण के बाद अब शादी के इनकार कर रहा है. न्याय दिला दीजिए. उक्त बातें बुधवार को डीएसपी अंजनी कुमार के जनता दरबार में गुहार लगाने बहेड़ी थाना के बेलही गांव से पहुंची एक युवती ने डीएसपी से कही. उन्होंने कहा कि वह आशा […]
बेनीपुर : सर, तीन साल से शादी के नाम पर यौन शोषण के बाद अब शादी के इनकार कर रहा है. न्याय दिला दीजिए. उक्त बातें बुधवार को डीएसपी अंजनी कुमार के जनता दरबार में गुहार लगाने बहेड़ी थाना के बेलही गांव से पहुंची एक युवती ने डीएसपी से कही. उन्होंने कहा कि वह आशा है. गांव के ही पंचायत समिति सदस्य बैजू महतो शादी का झांसा देकर विगत तीन साल से यौन शोषण कर रहा है, अब एक दूसरी लड़की से ही प्रेम करने लगा है.साथ ही अब शादी से इनकार कर रहा है. डीएसपी श्री कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बहेड़ा थाना को युवती के आवेदन पर मामला दर्ज करने का आदेश दिया है.