21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक के थप्पड़ से छात्र हुआ बेहोश

बहेड़ी (दरभंगा) : शांति नायक हाइ स्कूल बहेड़ी में बुधवार की सुबह प्रार्थना के दौरान उच्चारण में अशु़द्धि को लेकर शिक्षक ने नौवीं के छात्र लालो कुमार को थप्पड़ जड़ दिया. इससे वह बेहोश हो गया. घटना के बाद शिक्षक आनन-फानन में उसे इलाज के लिए पीएचसी ले आये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे […]

बहेड़ी (दरभंगा) : शांति नायक हाइ स्कूल बहेड़ी में बुधवार की सुबह प्रार्थना के दौरान उच्चारण में अशु़द्धि को लेकर शिक्षक ने नौवीं के छात्र लालो कुमार को थप्पड़ जड़ दिया. इससे वह बेहोश हो गया. घटना के बाद शिक्षक आनन-फानन में उसे इलाज के लिए पीएचसी ले आये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार, बहेड़ी के बघौनी गांव के अमरनाथ शर्मा के बेटे लालो की बुधवार को प्रार्थना में अगुवाई करने की ड्यूटी लगी थी. प्रार्थना के दौरान उच्चरण में छात्र से त्रुटि हो गयी.
प्रार्थना समाप्त होने के बाद वहां तैनात एक शिक्षक ने उसके कान पर एक थप्पड़ जड़ दिया. शिक्षक के एक ही थप्पड़ से लालो बेहोश हो गया. पीएचसी में वह इलाज के दौरान वह ठीक दिख रहा था. इसी बीच पास के बघौनी गांव से पहुंचे उसके परिजनों के दबाव में सिटी स्कैन कराने के
लिए उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इस संबंध में पूछने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामबुझावन यादव रमाकर ने कहा कि अगर इस तरह की बातों का संज्ञान लिया जायेगा, तो गुरु-शिष्य परंपरा समाप्त हो जायेगी. छात्र शायद हकलाने के कारण प्रार्थना में गलत उच्चारण कर दिया होगा. शिक्षक को भी धीरज नहीं खोना चाहिए.
इसका हमें अफसोस है. उम्मीद है कि लालो डीएमसीएच से इलाज के बाद अपनी पढ़ाई जारी रख पायेगा. समाचार लिखे जाने तक मामले को लेकर लालो के परिजनों की ओर से थाना में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें