7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस…वित्त समिति की बैठक आयोजित

दरभंगा : लनामिवि के वित्त समिति की बैठक गुरुवार को वीसी प्रो साकेत कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वित्त समिति की 5 र्म की बैठक एवं क्रय-विक्रय समिति की 10 जून की बैठक के निर्णयों की संपुष्टि की गयी. कुलसचिव डॉ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि केंद्रीय पुस्तकालय स्थित बाबा नागार्जुन प्रतिमा […]

दरभंगा : लनामिवि के वित्त समिति की बैठक गुरुवार को वीसी प्रो साकेत कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वित्त समिति की 5 र्म की बैठक एवं क्रय-विक्रय समिति की 10 जून की बैठक के निर्णयों की संपुष्टि की गयी. कुलसचिव डॉ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि केंद्रीय पुस्तकालय स्थित बाबा नागार्जुन प्रतिमा स्थल पर मिट्टी भराई एवं जुताई पर 35 हजार व्यय के साथ ही पुस्तकालय में एसी चलाने के लिए अर्थिंग पर 30 हजार एवं डेंटिंग पेंंटिंग पर किये गये 2,08,200 रुपये के व्यय को स्वीकृति दे दी गयी. गवेषणा परिषद में बाहृय विशेषज्ञ का पारिश्रमिक एक हजार से तीन हजार निर्धारित करने पर भी सहमति दी गयी. स्नातक तृतीय खंड 2014 का परीक्षाफल मेसर्स चौधरी प्रिंटिंग प्रेस, पटना के द्वारा 49606 परीक्षार्थी का मोडरेशन के उपरोंत किये गये र्का के लिए 9,19,199 के देयक को 20 प्रतिशत कम कर भुगतान को स्वीकृति दी गयी. बैठक में एफओ केशव कुमार, एफएएमआर मालाकार, कॉलेज निरीक्षक डॉ अजीत चौधरी एवं डॉ एके बच्चन शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें