दूसरे दिन भी बंद रहा मवि ततैला

कमतौल : मवि ततैला में मंगलवार को प्रधानाध्यापक अरुण कुमार चौधरी पर जानलेवा हमला किये जाने वाले पर कोई कार्रवाई नहीं होने से शिक्षकों में दहशत है़ दूसरे दिन गुरुवार को भी विद्यालय का ताला नहीं खुला. पठन-पाठन ठप रहा़ इस संबध में पूछे जाने पर बीइओ अहिल्या कुमारी ने बताया की डीइओ ने प्राथमिकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2015 10:05 PM

कमतौल : मवि ततैला में मंगलवार को प्रधानाध्यापक अरुण कुमार चौधरी पर जानलेवा हमला किये जाने वाले पर कोई कार्रवाई नहीं होने से शिक्षकों में दहशत है़ दूसरे दिन गुरुवार को भी विद्यालय का ताला नहीं खुला. पठन-पाठन ठप रहा़ इस संबध में पूछे जाने पर बीइओ अहिल्या कुमारी ने बताया की डीइओ ने प्राथमिकी दर्ज करवाने का निर्देश दिया है़ इसके बाद शिक्षकों ने थाना में आवेदन दिया है़ पुलिस सूत्रों की मानें तो शिक्षकों द्वारा दिए गए आवेदन पर सनहा दर्ज किया जा सकता है़ प्राथमिकी के लिए प्रधानाध्यापक द्वारा लिखित आवेदन दिये जाने पर ही कार्रवाई संभव है़ जानकारी के अनुसार गुरुवार को सभी शिक्षक विद्यालय के बदले बीइओ से सुरक्षा की गुहार लगाने बीआरसी पहुंचे थे़ विद्यालय में मंगलवार को घटित घटना से आहत शिक्षकों ने बीइओ के समक्ष शिक्षकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की. जहां दूरभाष पर शिक्षकों की वार्ता डीइओ से करवायी गयी़ डीईओ के निर्देश पर घटना में शामिल लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवाने का आदेश दिया गया़ इसके बाद सभी शिक्षक थाना पहुंचे़ आवेदन दिया़ बता दें की मंगलवार को विद्यालय के छात्र राजू कुमार के पिता देवन सहनी कुछ लोगों के साथ विद्यालय आकर प्रधानाध्यापक अरूण कुमार चौधरी के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया़ गाली-गलौज भी किया़ जिसमें प्रधानाध्यापक गिरकर बेहोश हो गये. जिसका इलाज करवाया जा रहा है़

Next Article

Exit mobile version