माकपा ने एसडीओ कार्यालय पर दिया धरना
फोटो संख्या- 04परिचय- धरना देते माकपा कार्यकर्ता.बहादुरपुर : सात सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को माकपा की नगर कमेटी की ओर से धरना स्थल पर धरना दिया गया. माकपा के नगर सचिव अविनाश कुमार झा की अध्यक्षता में सभा की गयी. केंद्रीय कमेटी सदस्य विजयकांत ठाकुर ने कहा कि शहर के सभी वार्डों में अधिकांश […]
फोटो संख्या- 04परिचय- धरना देते माकपा कार्यकर्ता.बहादुरपुर : सात सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को माकपा की नगर कमेटी की ओर से धरना स्थल पर धरना दिया गया. माकपा के नगर सचिव अविनाश कुमार झा की अध्यक्षता में सभा की गयी. केंद्रीय कमेटी सदस्य विजयकांत ठाकुर ने कहा कि शहर के सभी वार्डों में अधिकांश गरीब मजदूर रहते हैं. शहर के कुल आबादी 40 प्रतिशत अपना जीवन बसर करते हैं. गरीबों को राशन कार्ड, भूमिहीनों को चार डिसमिल भूमि मिलना चाहिए. पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सदर एसडीओ को सात सूत्री मांग पत्र सौंपा. प्रदर्शन में ललन चौधरी, अविनाश कुमार, मुंगालाल पासवान, तरुण कुमार मंडल, दिनेश झा, सुधीर कांत मिश्र आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.