विधायक ने रखी पुल की आधारशिला
फोटो शिल्यान्यास करते विधायक श्री गामी.बहेड़ी : विधायक अमरनाथ गामी ने शुक्रवार को महुली गांव में साढ़े सात लाख की लागत से बनने वाले नाला का शिल्यान्यास किया. यह नाला कारी चौपाल के घर से प्रेम लाल के घर तक 560 फीट मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से बनेगा. इस मौके पर विधायक श्री गामी ने […]
फोटो शिल्यान्यास करते विधायक श्री गामी.बहेड़ी : विधायक अमरनाथ गामी ने शुक्रवार को महुली गांव में साढ़े सात लाख की लागत से बनने वाले नाला का शिल्यान्यास किया. यह नाला कारी चौपाल के घर से प्रेम लाल के घर तक 560 फीट मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से बनेगा. इस मौके पर विधायक श्री गामी ने कहा कि उन्होंने अपने विधान सभा क्षेत्र के बहेड़ी प्रखंड के 18 एवं हायाघाट प्रखंड के 14 पंचायतों में सड़क एवं पुल पुलियों का जाल बिछा दिया है. फिर भी करने के लिए और बहुत कुछ बांकी रह गया है. जिसे वे अगले कार्यकाल में पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि हायाघाट के आठ एवं बहेड़ी के पांच सड़क पुल पुलिया का शिलान्यास ही नहीं करेंगे, उसे तय सीमा में पूरा कराने का प्रयास भी करेंगे. इस मौके पर पप्पू सिंह ,राजा बाबू झा, कन्हैया झा, विजय यादव, संजय यादव, चानो देवी, कौशल सिंह सहित महागंठबंधन के कई कार्याकर्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये. हालांकि भाजपा कार्यकर्ताओं की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बन गयी.