ईद को ले बाजार में दिखी चहल पहल
बिरौल : ईद पर्व को लेकर अनुमंडल प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट के साथ चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती होगी. इस दौरान देर शाम से बिरौल थाने ने खासकर सुपौल बाजार में गश्ती लगाते दिखी. वहीं शुक्रवार को सुपौल बाजार ईद पर्व की रौनक से चमकने लगी है. लोग अपने अपने बच्चे और पूरे […]
बिरौल : ईद पर्व को लेकर अनुमंडल प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट के साथ चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती होगी. इस दौरान देर शाम से बिरौल थाने ने खासकर सुपौल बाजार में गश्ती लगाते दिखी. वहीं शुक्रवार को सुपौल बाजार ईद पर्व की रौनक से चमकने लगी है. लोग अपने अपने बच्चे और पूरे परिजनों के लिये नया कपड़े खरीदते दिखे. इससे पूरे सुपौल बाजार में चहल पहल रहा.